सुंदरनगर: जिला मंडी में एक बार फिर पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कसा है. ताजा मामला उपमंडल सुंदरनगर से सामने आया है. सुंदरनगर पुलिस थाना के तहत आने वाली सलापड़ पुलिस चौकी (Salapar Police Station) की टीम ने चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे 21 पर सलापड़ पुल (Salapar Bridge) के समीप तीन व्यक्तियों से चिट्टा और चरस बरामद करने में (Chitta and charas recovered in Sundernagar) सफलता हासिल की है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार सलापड़ पुलिस चौकी की टीम सलापड़ पुल के समीप पेट्रोलिंग पर मौजूद थी. उसी दौरान शक के आधार पर बिलासपुर क्षेत्र के रहने वाले 35 वर्षीय उदय ठाकुर, 27 वर्षीय आदित्य और 35 वर्षीय वीरेंद्र कुमार की तलाशी ली गई तो उनके पास से 0.17 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) और 3.62 ग्राम चरस बरामद की गई. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20, 21, 27 और 29 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.