मंडी:जिला मंडी में सड़क हादसे में घायल 11 वर्षीय बच्ची की इलाज (child died at mandi) के दौरान मौत हो गई है. रविवार को शाला गांव में कार दुर्घटना में बच्चे की माता-पिता की मौत हो गई थी. अक्षरा को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था, जहां सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई है.
मंडी सड़क हादसा: इलाज के दौरान घायल बच्ची की शिमला में मौत - हिमाचल में रफ्तार का कहर
जिला मंडी में सड़क हादसे (road accident in mandi) में घायल बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई है. औट थाना प्रभारी ललित महंत ने हादसे में घायल अक्षरा की मौत की पुष्टि की है. केस दर्जकर पुलिस मामले (mandi police on road accident) की छानबीन कर रही है.
![मंडी सड़क हादसा: इलाज के दौरान घायल बच्ची की शिमला में मौत child died at mandi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14207750-335-14207750-1642408616305.jpg)
बता दें कि मंडी जिले के शाला गांव में रविवार को कार के खाई (Car Accident in Shala village) में गिरने से दंपति की मौत हो गई थी. जबकि हादसे में तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए थे. यह सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं. दो बच्चे दीक्षा और भुवनेश्वर का कुल्लू में इलाज चल रहा है, जबकि एक बच्चे को गंभीर हालत में आईजीएमसी रेफर किया गया था. औट थाना प्रभारी ललित महंत (mandi police on road accident) ने हादसे में घायल अक्षरा की मौत की पुष्टि की है. केस दर्जकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.