मंडी:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) गृह जिले के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को आएंगे. मुख्यमंत्री 6 अगस्त शाम को 5 बजे नगवाईं पहुंचकर एनएचपीसी विश्राम गृह(NHPC Rest House) में जनसमास्याओं को सुनेंगे. 7 अगस्त को थाची में करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. 7 अगस्त को मुख्यमंत्री 11 बजकर 45 मिनट पर थाची में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की विज्ञान प्रयोगशाला भवन, लोक निर्माण विभाग के नवनिर्मित विश्राम गृह, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनियार के भवन और ग्राम पंचायत थाची, पंजाई, मणी तथा सोमगार्ड के विभिन्न गांव के लिए निर्मित उठाऊ पेयजल योजना डडवास का उद्घाटन करेंगे.
मुख्यमंत्री उप-स्वास्थ्य केंद्र मुराह और देवधार, बागवानी विकास परियोजना के अंतर्गत सिंचाई आधारभूत संरचना क्लस्टर देवधार, सराज, थाटा, माणी, थलीचा, बेखली, बसुंघी, सारली दोभा और राजकीय रेशम कीट पालन केंद्र मुराह का शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री जयराम थाची में जनसभा(public meeting) को भी संबोधित करेंगे. सीएम थाची से दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर जोगिंदरनगर (joginder nagar) के लिए रवाना होंगे. 7 अगस्त को मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह (Public Works Department Rest House)में होगा.