मंडी:मंडी संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर (BJP candidate from Mandi parliamentary seat Retired Brigadier Khushal Thakur) के लिए प्रचार करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने रविवार को सिराज विधानसभा के गाड़ागुशैणी में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं को मंडी की जनता की भावनाओं से खेलना महंगा पड़ेगा. सीएम जयराम लाहौल-स्पीति के उदयपुर में रैली को संबोधित करने के बाद ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर के साथ गाड़ागुशैणी पहुंचे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हिमाचल में कांग्रेस के पास भाजपा सरकार के खिलाफ बोलने के लिए कोई मुद्दा नहीं है. देश से तो कांग्रेस साफ हो चुकी है और आप ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को जिताकर दिल्ली पहुंचाइए. हिमाचल में कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने की जम्मेदारी इस सराजी पर छोड़ दीजिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के साथी कहते हैं कि सड़कें ठीक नहीं हैं. बरसात के सीजन में सड़कें खराब होती हैं. हमने सड़कों को ठीक करने के आदेश पहले ही दे दिए थे.
सीएम जयराम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मंडी में कांग्रेस के नेता ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया है, मंडी की जनता उसका जवाब जरूर देगी. मंडी की जनता की भावनाओं के साथ खेलना कांग्रेस को महंगा पड़ेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम गांव के सीधे आदमी हैं, इसका मतलब ये नहीं कि कोई हमें गाली दे.