मंडी: सदर विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोटली में जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक अनिल शर्मा को पुरानी बातें भुलाकर फिर से साथ चलने की ऑफर दिया है. बता दें कि जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार आधिकारिक तौर पर सदर विधानसभा क्षेत्र के कोटली दौरे में आए हुए थे.
कोटली में अनिल शर्मा का पुश्तैनी घर है और इसे इनके परिवार का राजनैतिक गढ़ माना जाता है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व में जो कुछ भी राजनैतिक घटनाक्रम हुआ उसके लिए वो न तो खुद को और न ही अनिल शर्मा को दोषी मानते हैं. शायद नियति में ही ऐसा लिखा था और उसके तहत ही सब कुछ हुआ.
उन्होंने कहा कि न आप बुरा मानों और न हम बुरा मानेंगे, अब फिर से साथ चलकर काम करते हैं. उन्होंने कहा कि कुछ चीजें हो जाती हैं और उनपर ज्यादा चर्चा करना उचित नहीं होता. हालांकि उन्होंने अनिल शर्मा द्वारा हालही में की गई टिप्पणीयों पर भी काफी तंज कसे और उनपर आपत्ति भी जताई. उन्होंने कहा कि लंबे इंतजार के बाद मंडी को जो मान सम्मान मिला है आज उसे बरकरार रखने की जरूरत है.
वहीं, इससे पूर्व जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने भी सदर विधायक कई जवाबी हमले की है परंतु अपने संबोधन के दौरान कोई तल्खी नहीं दिखाई. जल शक्ति मंत्री ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अनिल शर्मा को अपने पिता पंडित सुखराम से राजनीतिक विरासत मिली है. अनिल तीन बार मंत्री रहे और मंत्री रहते सदर में विकास के काम करवाए होते तो आज सीएम से कुछ मांगने की जरूरत नहीं रहती.