मंडीः त्रिवेणी धर्म स्थली रिवालसर में गुरुवार को मेले के दूसरे दिन प्राचीन बौद्ध मठ निगंपा के प्रांगण में बौद्घ श्रद्धालुओं ने छम्म नृत्य किया. जिसका लुत्फ उठाने के लिए दूर-दूर से बौद्ध समुदाय के लोग रिवालसर पहुंचे. राज्य स्तरीय छेश्चू मेले का शुभारंभ बुधवार को हुआ.
मेले के पहले दिन बुधवार को विधायक इंद्र सिंह गांधी ने द्वीप प्रज्जवलित कर मेले का शुभारंभ किया. इससे पूर्व विधायक ने प्राचीन बौद्ध मठ गुरु पदम संभव निगंपा में पूजा-अर्चना की और समुदाय के लोगों को बधाई दी. इस मौके पर इससे पूर्व विधायक ने विद्युत उपमंडल भवन का शिलान्यास किया.