हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Charas smuggler arrested in Mandi: 1 किलो 770 ग्राम चरस के साथ नाबालिग गिरफ्तार

बुधवार को मंडी जिले की पुलिस ने नाके के (Charas smuggler arrested in Mandi) दौरान एक नाबालिग को चरस की बड़ी खेप के साथ धर दबोचा है. चरस के साथ पकड़ा गया नाबालिग यूपी का रहने वाला है. पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पकड़ा गया युवक जिला कुल्लू में दुकान पर काम करता है. युवक नशे की इतनी बड़ी खेप कहां से लेकर आया था और कहां लेकर जा रहा था इसकी छानबीन की जा रही है.

Charas smuggler arrested in Mandi
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Jun 22, 2022, 9:26 PM IST

मंडी: जिला मंडी पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ा गया अभियान (Charas smuggler arrested in Mandi) लगातार जारी है. बुधवार को मंडी जिले की पुलिस ने नाके के दौरान एक नाबालिग को चरस की बड़ी खेप के साथ धर दबोचा है. चरस के साथ पकड़ा गया नाबालिग यूपी का रहने वाला है.

मंडी पुलिस की एसआईयू टीम ने बुधवार दोपहर को वृंदावनी में वाहनों की चेकिंग के लिए नाका लगाया था. इस दौरान जब टीम ने कुल्लू की ओर से आ रही निजी बस को चेकिंग के लिए रोका तो बस में सवार युवक पुलिस को देखकर घबरा गया. पुलिस ने शक के आधार पर युवक की तलाशी ली तो उससे 1 किलो 770 ग्राम चरस बरामद की गई. चरस के साथ पकड़ा गया नाबालिग यूपी का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पकड़ा गया युवक जिला कुल्लू में दुकान पर काम करता है. युवक नशे की इतनी बड़ी खेप कहां से लेकर आया था और कहां लेकर जा रहा था इसकी छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि सदर थाना की टीम ने नाबालिग से चरस बरामद कर, आगामी करवाई शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा और नशे के सौदागरों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढे़ं-VIRAL VIDEO: बस स्टैंड हमीरपुर में अधेड़ उम्र के व्यक्ति के साथ मारपीट, छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details