हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

7 मील के पास ट्राला जीप पर गिरी चट्टान, चंडीगढ़-मनाली NH फिर से बंद

By

Published : Jul 31, 2021, 9:58 AM IST

Updated : Jul 31, 2021, 1:11 PM IST

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर एक ट्राला जीप अचानक भूस्खलन (landslide) की चपेट में आ गई. ट्राला जीप सब्जियों से लदी हुई थी. मंडी-पंडोह रोड पर 7 मील और 4 मील के पास लैंडस्लाइड के चलते चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21(chandigarh-manali national highway-21) पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है.

फोटो
फोटो

मंडी:हिमाचल प्रदेश में बारिश(rain in himachal) आफत बनकर बरसी है. कई हिस्सों में हुई भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. कई जगहों पर मलबा गिरने से यातायात भी ठप हो गया है. बारिश के चलते भूस्खलन(landslide in himachal) की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला जिला मंडी(mandi district) से सामने आया है.

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर एक ट्राला जीप अचानक भूस्खलन (landslide) की चपेट में आ गई. ट्राला जीप सब्जियों से लदी हुई थी. मंडी-पंडोह रोड पर 7 मील और 4 मील के पास बार-बार लैंडस्लाइड के चलते चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21(chandigarh-manali national highway-21) पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है.

चालक ने मुस्तैदी दिखाते हुए तुरंत गाड़ी से बाहर निकल अपनी जान बचाई, हालांकि चालक की हल्की चोटें आई हैं. इस घटना में गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी आशीष शर्मा ने बताया कि सड़क से मलबा हटाकर नेशनल हाइवे को बहाल करने की कोशिश की जा रही है.

सड़क मार्ग बाधित होने के बाद कुल्लू की ओर जाने वाले वाहनों को वाया कटौला-बजौरा डायवर्ट कर दिया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने वाहन चालकों को वाया कोटौला-बजौरा-कुल्लू की ओर जाने की हिदायत दी है.

जानकारी के अनुसार जिला मंडी में बारिश तीन दिनों से जारी बारिश के चलते 21 सडक मार्गों पर आवाजाही बाधित है. साथ ही 63 विद्युत ट्रांसफार्मर भी बंद है.

ये भी पढ़ें: Lahaul Valley: घायल युवक को नाला पार करवाते समय बह गए थे 3 युवक, बाल-बाल बचे

Last Updated : Jul 31, 2021, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details