हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर कसा शिकंजा, हेलमेट न पहनने वालों के काटे गए चालान - सीएम जयराम ठाकुर निवास

क्राइम मीटिंग में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए जिला प्रशासन ने लोगों को एक सप्ताह तक हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करने का निर्णय लिया था. जिसके तहत बुधवार को शहर में जगह-जगह मंडी पुलिस द्वारा टू व्हीलर में चालक के साथ बैठी सवारी के हेलमेट न पहनने पर चालान काटे गए हैं.

चालान काटते पुलिसकर्मी

By

Published : Nov 13, 2019, 2:44 PM IST

Updated : Nov 13, 2019, 6:50 PM IST

मंडी: सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला में अब यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. दरअसल मंडी पुलिस ने टू व्हीलर चालक के साथ सवारी के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार क्राइम मीटिंग में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए जिला प्रशासन ने लोगों को एक सप्ताह तक हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करने का निर्णय लिया था. जिसके तहत बुधवार को शहर में जगह-जगह पुलिस द्वारा टू व्हीलर में चालक के साथ बैठी सवारी के हेलमेट न पहनने पर चालान काटे गए हैं.

एएसपी मंडी पुनीत रघु ने बताया कि दो पहिया वाहन चालक के साथ सवारी को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि हेलमेट न पहनने पर एमवी एक्ट के तहत चालान काटे जा रहे हैंस क्योंकि हेलमेट बाइक चालक व सवारी दोनों की सुरक्षा के लिए जरूरी है.

वीडियो

बता दें कि पुलिस की सख्ती के बाद शहरी इलाकों में बाइक चालक के साथ बैठी सवारी ने भी हेलमेट पहनना शुरू कर दिया है, जबकि ग्रामीण इलाकों में एमवी एक्ट की अनदेखी हो रही है. तेज गति से वाहन चलाना, बिना सीट बेल्ट कार चलाना, लापरवाही से वाहन चलाना, शराब पीकर वाहन चलाना, ओवरलोडिंग जैसे मामलों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Nov 13, 2019, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details