सुंदरनगर/मंडीः जिला में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए व्यापारी वर्ग भी अब सतर्कता बरत रहे हैं. इसी कड़ी में अब मंडी जिला के उपमंडल गोहर की चैलचौक सब्जी मंडी को आगामी 5 दिनों के लिए बंद किया जा रहा है, जिससे कोरोना महामारी को फैलने से रोका जा सके.
सब्जी मंडी चैलचौक के प्रधान महेंद्र पाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सब्जी मंडी में कई क्षेत्रों से किसान अपनी फसल लेकर पहुंच रहे है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मामलों को देखते हुए सभी व्यापारियों ने शुक्रवार से आगामी 5 दिनों के लिए सब्जीमंडी चैल चौक को पूरी तरह से बंद रखने का निर्णय लिया है.