हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

वल्लभ कॉलेज मंडी के परीक्षा हॉल में छत की सीलिंग सीट गिरी, छात्र घायल

राजकीय वल्लभ महाविद्यालय के परीक्षा हॉल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब हॉल के छत की सीलिंग की एक सीट छात्र के सिर के ऊपर गिर गई. इस घटना में एक छात्र के सिर पर चोट लगी है. घटना के बाद घायल छात्र को जोनल अस्पताल मंडी ले जाया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.

Vallabh College Mandi
वल्लभ कॉलेज मंडी के परीक्षा हॉल में छत की सीलिंग सीट गिरी

By

Published : Mar 14, 2022, 4:42 PM IST

मंडी:राजकीय वल्लभ महाविद्यालय के परीक्षा हॉल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब हॉल के छत की सीलिंग की एक सीट छात्र के सिर के ऊपर गिर गई. हॉल में उस समय एक हजार के लगभग परीक्षार्थी एमए की परीक्षा दे रहे थे. जैसे ही सीलिंग छत के ऊपर गिरी तो हॉल में भगदड़ मच गई और परीक्षार्थी छात्र बाहर की तरफ भागने लगे.

इस घटना में एक छात्र के सिर पर चोट लगी है. घटना के बाद घायल छात्र को जोनल अस्पताल मंडी ले जाया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. परीक्षा हॉल में हुई इस घटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग काम में लापरवाही के आरोप लगाए हैं.

कॉलेज प्रशासन का कहना है कि कुछ दिन पूर्व ही छत की सीलिंग का कार्य लोक निर्माण विभाग के द्वारा पूरा किया गया था. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि काम में बरती गई अनियमितता के बारे में लोक निर्माण विभाग को अवगत भी करवाया गया था.

वीडियो.

प्रधानाचार्य ने बताया कि हॉल की सीलिंग अभी कुछ समय पहले ही लोक निर्माण विभाग ने करीब बीस लाख रुपये की लागत से तैयार की थी. उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग के कार्य से कॉलेज प्रशासन संतुष्ट नहीं था और इस बारे में विभाग को फोन के माध्यम से जानकारी दी गई थी.

प्रधानाचार्य ने बताया कि घटना के बाद फिर से लोक निर्माण विभाग को लिखित रूप में अवगत करवाया गया है. उन्होंने कहा कि छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए परीक्षा अन्य हॉल में करवाई जा रही है.

वहीं, जब इस बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता ई. धीमान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य में कोई कोताही नहीं बरती गई है. छत किन कारणों से गिरी है, इसकी जांच की जाएगी और इसे जल्द से जल्द दुरुस्त कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने निगम भंडारी के फाड़े कपड़े, मीडिया को कवरेज से रोका

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details