हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल के सीबीआई सब इंस्पेक्टर चमन लाल शर्मा दिल्ली में पुलिस मेडल से सम्मानित - etv bharat himachal pradesh

सीबीआई सब इंस्पेक्टर चमन लाल शर्मा को (CBI Sub Inspector Chaman Lal Sharma) दिल्ली में पुलिस मेडल से सम्मानित किया (Chaman Lal honored with Police Medal) गया है. यह सम्मान उन्हें उनके उत्कृष्ट कार्य के चलते केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो द्वारा दिया गया है. बता दें कि चमन लाल शर्मा सुंदरनगर के रहने वाले है. यह सम्मान मिलने से न केवल चमन लाल शर्मा के परिवार वाले खुश हैं बल्कि पूरे हिमाचल को उन पर गर्व है.

Chaman Lal honored with Police Medal
सीबीआई सब इंस्पेक्टर चमन लाल शर्मा

By

Published : Dec 12, 2021, 5:20 PM IST

सुंदरनगर: सुंदरनगर उपमंडल की कांगू पंचायत के सीबीआई सब इंस्पेक्टर को (Chaman Lal honored with Police Medal) उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया है. पुलिस मेडल से सम्मानित किए जाने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है और परिवार के सदस्य भी खुशी मना रहे हैं.

बता दें कि पिछले 14 वर्षों से चमन लाल शर्मा सीबीआई के दिल्ली स्थित मुख्यालय में बतौर सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं. सीबीआई में उनकी बेहतर कार्य व कुशलता को देखते हुए उन्हें केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) ने दिल्ली स्थित मुख्यालय में सम्मानित किया. इससे पहले चमन लाल भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और उन्हें सेना में रहते हुए भी उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए कई बार सम्मान मिल चुका है.

चमन लाल शर्मा से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह पिछले 14 वर्षों से सीबीआई दिल्ली स्थित मुख्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और उनके उत्कृष्ट कार्य के चलते केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने उन्हें दिल्ली में पुलिस मेडल से सम्मानित किया है जिसकी उन्हें खुशी है. उन्होंने कहा वह आगे भी देश की तरक्की के लिए बेहतर तरीके और ईमानदारी से कार्य करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें :पांवटा साहिब में देखरेख के अभाव में बदहाल हुए सार्वजनिक शौचालय, नगर परिषद के दावे फेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details