मंडी/सुंदरनगर: बाल यौन शोषण सामग्री के प्रसार (Child pornography Case) के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा देश के विभिन्न स्थानों पर ऑपरेशन मेघ चक्र (CBI Operation Megh Chakra) के तहत शनिवार को छापेमारी की गई. इसी कड़ी में सीबीआई ने सुंदरनगर की घांघल पंचायत में एक युवक (CBI raid in Sundernagar) के घर पर भी छापेमारी की. जहां से युवक का मोबाइल फोन भी जब्त किया गया. वहीं, मोबाइल फोन के मालिक को अब 30 सितंबर को दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय में तलब किया गया है.
पॉर्न फिल्म शेयर करने का आरोप: आरोप है कि युवक ने एक प्रतिबंधित पॉर्न साइट पर जाकर पॉर्न फिल्म को डाउनलोड कर उसे शेयर किया था. वहीं, जांच के दौरान साइट से मिले आईपी एड्रस के बाद सीबीआई की करीब 10 सदस्यीय टीम शनिवार को आरोपी युवक के घर पर पहुंची और करीब 7 घंट तक उसके घर पर छापेमारी की. इस दौरान सीबीआई ने युवक के ब्यान भी दर्ज किए हैं. देर शाम तक चली इस कार्रवाई के बाद सीबीआई ने आरोपी युवक को 30 सितंबर को दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय में पुछताछ के लिए तलब किया है.