करसोग/मंडी: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने को जारी लॉकडाउन 2 में प्रशासन और सख्त हो गया है. करसोग में सभी लोगों को अब मास्क पहनना जरूरी हो गया है. लॉकडाउन 2 के दूसरे दिन जगह जगह पर लगाए गए नाकों पर पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है.
फिलहाल, बिना मास्क पहने बाजार आने वाले लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा गया. इसके बाद भी आदेशों की अवहेलना करने पर ऐसे लापरवाह लोगों के खिलाफ केस दर्ज होगा. कर्फ्यू में दी गई छूट के दौरान जरूरी सामान खरीदने को घरों से बाहर निकलने पर लोगों को मास्क पहनने को लेकर जागरूक भी किया.
बता दें कि लॉकडाउन 2 में सरकार ने मास्क पहनना जरूरी कर दिया है. ऐसे में कर्फ्यू में दी गई छूट के समय लोग मास्क पहनने के बाद ही घरों से बाहर निकल सकेंगे. प्रशासन ने सभी लोगों से सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी की पालना करने की भी अपील की है,ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
नाकों पर सख्ती, गाड़ी लेकर न आएं लोग
कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिना अनुमति और गैर जरूरी कार्य के गाड़ी लेकर आने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है. अनुमति लेने पर ऐसे लोगों को भी ड्राइवर के अतिरिक्त अपने साथ केवल 1 व्यक्ति को ही गाड़ी में बैठाने के लिए कहा जा रहा है. इसके अलावा लोगों को गाड़ी न लाने का अल्टीमेटम दिया गया है. बिना अनुमति गाड़ी लाने वालों पर नियमों का डंडा चल सकता है.