सुंदरनगर: नेरचौक में ATM से निकाली गई राशि की रसीद निकालने की एवज में शरारती तत्वों ने कार्ड बदल कर 75 हजार रुपए की (withdrawing money by changing ATM) राशि निकाल ली. पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के बाद बल्ह पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
रसीद निकालने के लिए ATM लिया
बल्ह पुलिस को दी शिकायत में अजय गुलेरिया (30 वर्ष) पुत्र नरेंद्र कुमार गांव और डाकघर भंगरोटू ने बताया है कि मंगलवार शाम को उसने SBI नेरचौक के ATM से 40 हजार रुपए निकाले. उस समय एटीएम में 5-6 लड़के खड़े थे. लड़कों ने उसे रसीद लेने को कहा. रसीद न निकलने पर एक लड़के ने उसका ATM लेकर रसीद निकालने लगा ,लेकिन रसीद नहीं निकली.
घर आया तो पता चला:वह वापस घर चला गया और तब 75 हजार रुपए निकालने के मैसेज आया. उसने कहा है कि उसे आशंका है कि इन्हीं लड़कों ने ATM बदलकर रुपया निकाला होगा. मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और मामले में जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Chitta cases in Hamirpur: हमीरपुर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 4 युवकों से किया चिट्टा बरामद