हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Sundernagar: नौकरी के लिए जाली प्रमाण पत्र बनाने का आरोप, पुलिस ने FIR दर्ज कर शुरू की जांच

सुंदरनगर के गोहर थाना अंतर्गत जाली बेरोजगार प्रमाण पत्र बनाकर नौकरी हासिल करने का आरोप लगाने का मामला सामने आया (Case registered for fake certificate ) है. शिकायत कर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 20 अक्टूबर 2020 को उक्त व्यक्ति का साक्षात्कार भी हुआ था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पटवार खाना
पटवार खाना

By

Published : Jul 29, 2022, 12:06 PM IST

सुंदनगर/मंडी:गोहर थाना अंतर्गत जाली बेरोजगार प्रमाण पत्र बनाकर नौकरी हासिल करने का आरोप लगाने का मामला सामने आया (Case registered for fake certificate ) है. मामले में जिस व्यक्ति पर आरोप लगाया गया, वह उस नौकरी को छोड़कर दूसरी जगह नौकरी में लग गया है. जानकारी के मुताबिक मामला करीब 20 माह बाद उजागर हुआ. वहीं, इस मामले से विभाग की कार्यप्रणाली को भी संदेह की नजर से देखा जा रहा है.

जाली प्रमाण पत्र बनवाया:जानकारी के अनुसार झाबे राम पुत्र डागु राम ने गोहर थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि मनीष कुमार पुत्र गंगाराम निवासी टिकरी ने पटवार खाना मौवीसेरी के सहायक पद के लिए बेरोजगार प्रमाण पत्र तहसील गोहर से जाली बनकार नौकरी हासिल की है.

एसडीएम कार्यालय में हुआ साक्षात्कार: शिकायत में कहा गया है कि इसका साक्षात्कार 20 अक्टूबर 2020 को SDM गोहर के कार्यालय में हुआ था. आरोप है कि मनीष कुमार का भाई पटवारी के पद पर नौकरी कर रहा है. धोखे से मनीष कुमार ने बेरोजगार प्रमाण पत्र तहसील कार्यालय चच्योट से बनाकर विभाग की आंखों में धूल झोंक कर करीब 20 महीने तक मौवीसेरी में पटवारी सहायक के पद पर नौकरी की.

शिकायत के बाद जांच शुरू:शुक्रवार को मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और मामले में गहनता से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details