सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर जलाशय में ठेकेदार लाल चंद शर्मा के आत्महत्या मामले में अब नया मोड़ आ गया है. मामले में मृतक लाल चंद ने मौके पर छोड़े गए सुसाइड नोट के आधार पर हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदरनगर के मुखिया डॉ. अनिल सिंगला सहित अन्य 4 व्यक्तियों पर आत्महत्या करने के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया गया है.
मामले में लाल चंद शर्मा की 26 वर्षीय बेटी जया शर्मा ने पुलिस थाना सुंदरनगर में आरोपी पूर्ण चंद निवासी झूंगी, देशराज, डॉ. अनिल सिंगला, नारायण और पीके गुप्ता ने उसके पिता को मानसिक रूप से प्रताड़ना करने के आरोप लगाए हैं. मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 और 34 में एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने मामले की पुष्टि कर कहा कि 3 नंवबर को स्थानीय ठेकेदार लाल चंद शर्मा ने बीएमबी जलाशय के टेल कंट्रोल गेट पर छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी. लाल चंद की ओर से मौके पर छोड़े गए सुसाइड नोट के आधार पर मृतक की बेटी जया शर्मा के बयान के पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 व 34 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि 3 नवंबर को 72 वर्षीय व्यक्ति ने सुंदरनगर बीएसएल जलाशय में छलांग लगाकर जान दे दी थी. मृतक मौके पर 2 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ गया था जिसमें मृतक ने कई लोगों पर गंभीर आरोप लगे थे. सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब 5 लोगों पर मामला दर्ज किया है.
पढ़ें:चामुर्ति घोड़े लेने रामपुर पहुंचे उत्तराखंड के खरीदार, पिन वैली के घोड़ों का इंतजार