मंडीः हिमाचल प्रदेश में हादसों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला में मंडी-रिवालसर-कलखर मार्ग पर एक कार हादसा हुआ है. हादसे में कार सड़क से नीचे खाई में जा गिरी. जिससे कार में सवार दो व्यक्तियों को हल्की चोटें आई हैं.
मिली जानकारी के अनुसार कार नंबर एचपी-20ए-3919 रिवालसर से सुंदरनगर की ओर जा रही थी, कि अचानक कलखर के पास बेकाबू हो कर खाई में लुढ़क गई. जिससे कार में सवार दो लोगों को चोटें आई हैं. गनीमत यह रही कि कार एक पेड़ के साथ अटक गई. जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया.