मंडी: जोगिंद्रनगर के बसाहीधार के पास बुधवार सुबह एक सूमो गाड़ी गहरी खाई में गिर गई. हादसे में गाड़ी सवार नौ महिलाएं और चालक घायल हो गए हैं. घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए जोगिंद्रनगर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
बता दें कि सभी महिलाएं धर्मपुर से जोगिंद्रनगर की तरफ घास काटने के लिए जा रही थीं, तभी बसाहीधार के पास गाड़ी खाई में गिर गई. सभी घायल महिलाएं कौंसिल गांव की रहने वाली है. घायलों की पहचान मीना, रोशन लाल (चालक), कौशल्या देवी, सुनीता देवी, रूमा देवी, रीना देवी, गोदावरी, सुंफली देवी के रुप में हुई है.