हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

घास काटने जा रही महिलाओं की गाड़ी खाई में गिरी, 10 घायल - मंडी पुलिस

जोगिंद्रनगर के बसाहीधार के पास बुधवार सुबह एक सूमो गाड़ी गहरी खाई में गिर गई. हादसे में गाड़ी सवार नौ महिलाएं और चालक घायल हो गए हैं.

दुर्घटनाग्रस्त वाहन

By

Published : May 8, 2019, 11:07 AM IST

मंडी: जोगिंद्रनगर के बसाहीधार के पास बुधवार सुबह एक सूमो गाड़ी गहरी खाई में गिर गई. हादसे में गाड़ी सवार नौ महिलाएं और चालक घायल हो गए हैं. घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए जोगिंद्रनगर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

दुर्घटनाग्रस्त वाहन

बता दें कि सभी महिलाएं धर्मपुर से जोगिंद्रनगर की तरफ घास काटने के लिए जा रही थीं, तभी बसाहीधार के पास गाड़ी खाई में गिर गई. सभी घायल महिलाएं कौंसिल गांव की रहने वाली है. घायलों की पहचान मीना, रोशन लाल (चालक), कौशल्या देवी, सुनीता देवी, रूमा देवी, रीना देवी, गोदावरी, सुंफली देवी के रुप में हुई है.

जोगिंद्रनगर अस्पताल में भर्ती घायल

ये भी पढ़ें:सांसद शांता के बयान पर पूर्व CM ने खूब लगाए ठहाके, राफेल पर पाटिल ने BJP पर साधा निशाना

गौरतलब हो कि मंडी जिला में पिछले पांच हादसों में 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें पधर और बागाचनोगी के हादसों में 11 लोग जान से हाथ धो बैठे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details