हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी के थलौट में खाई में गिरी कार, चालक की मौत - मंडी हादसे

मंडी के पुलिस थाना औट के तहत थलौट के पास कोट नाला में एक कार के खाई में जा गिरी. इस हादसे में कार चालक युवक की मौत हो गई है.

Car falls into a ditch in Kot Nala

By

Published : Sep 29, 2019, 2:35 PM IST

मंडी: जिला मंडी के पुलिस थाना औट के तहत थलौट के पास कोट नाला में शनिवार देर रात एक कार खाई में जा गिरी. इस हादसे में कार चालक युवक की मौत हो गई है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को खाई से‍ निकाला.

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों का पता लगा रही है. बताया जा रहा है कि ऑल्टो कार शनिवार देर रात 12 बजे मुराह से थलौट जा रही थी. इस बीच अचानक कार अनियंत्रित होकर कोट नाला में खाई में जा गिरी.

कार चालक राम चन्द्र (24) निवासी सप्रेई, मंडी हादसे में बुरी तरह घायल हो गया. खाई में गिरी कार को एफकॉन कंपनी के कर्मचारियों ने देखा. जिन्‍होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. बाद में घायल को सीएचसी नगवाईं ले जाया गया.

जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एसएचओ औट पुलिस थाना ललित महंत ने बताया कि देर रात पेश आए हादसे में एक व्‍यक्ति की मौत हुई है. उन्होंने बताया‍ कि पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें- डलहौजी पुलिस को पठानकोट NH पर नाकाबंदी पर मिली कामयाबी, चरस के साथ दो युवक अरेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details