सुंदरनगर: शुक्रवार को सुंदरनगर-बग्गी सड़क मार्ग पर पाली के पास एक कार अनियंत्रित होकर बीएसएल नहर में गिर गई, जिससे हादसे में कार सवार दो लोग लापता हो गए हैं. लापता लोगों की पहचान देवेंद्र कुमार और विजय कुमार निवासी चुनाहन तहसील बल्ह के रुप में हुई है.
नहर में गिरी कार सवार लोगों ये भी पढ़ें:उम्र के शतक के बाद भी नॉट आउट हैं ये मतदाता, हिमाचल में 100 साल के 999 वोटर्स
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के समय कार में 2 से ज्यादा लोग सवार थे. घटना की सूचना मिलने के बाद बल्ह पुलिस की टीम एसआई सिंपल चौहान व एएसआई बालक राम के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें:राजधानी में वायरल फीवर की चपेट में नौनिहाल, रोजाना दर्जनों बच्चे पहुंच रहे IGMC
डीएसपी तरनजीत सिंह ने बताया कि रेस्क्यू टीम को अंधेरे की वजह से सर्च करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. शनिवार को गोताखारों की मदद से सर्च अभियान शुरू किया जायेगा.