हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Car Accident in Janjehli: पोल से टकराने के बाद खाई में गिरी कार, मां की मौत और बेटा घायल - Janjehli Police Station

मंडी जिले के (Car Accident in Janjehli) बगस्याड़ थुनाग सड़क मार्ग एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश (Car accident on Bagsiad Thunag Road) आया है. सड़क हादसे में कार के खाई में गिरने से मां की मौत हो गई है. जबकि, बेटा बुरी तरह से घायल है. बताया जा रहा है कि अचानक कार एक पोल से टकरा गई और खाई में जा गिरी.

Car Accident in Janjehli
जंजैहली में कार हादसा

By

Published : Feb 1, 2022, 9:21 PM IST

मंडी:जिला मंडी के (Car Accident in Janjehli) बगस्याड़ थुनाग सड़क मार्ग एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश (Car accident on Bagsiad Thunag Road ) आया है. सड़क हादसे में कार के खाई में गिरने से मां की मौत हो गई है. जबकि, बेटा बुरी तरह से घायल है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार नंबर एचपी 82-5342 पर सवार होकर मां-बेटा दोनों कटवाण्डी से थुनाग की तरफ जा रहे थे. इस दौरान करीब 4 बजे बगस्याड़ से आगे कांढ़ी मोड़ पर जब कार पहुंची, तो अचानक कार पहले पोल से टकराई और खाई में जा गिरी.

कार के खाई में गिरते ही महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि, महिला का बेटा बुरी तरह जख्मी हो गया. हादसे का पता चलते ही थुनाग बगस्याड़ से लोग बचाव कार्य के लिए घटना स्थल पर पहुंचे. लोगों ने मृतक मां के शव और घायल बेटे को सड़क मार्ग पहुंचाया. घायल युवक को सीएचसी बगस्याड़ (CHC Bagsiad) उपचार कर लिए भर्ती किया गया है. मृतक महिला की पहचान 45 वर्षीय मोरू देवी, पत्नी शिव दास, निवासी कटवाण्डी के रूप में हुई है.

वहीं, घायल युवक की पहचान 23 वर्षीय प्रकाश चंद, पुत्र शिव दास, निवासी कटवाण्डी के रूप में हुई है. एसएचओ जंजैहली पुलिस थाना (Janjehli Police Station) संजीव कुमार ने घटना की पुष्टि की है. संजीव कुमार ने बताया कि कार में सवार दोनों मां बेटा अपने मायके और ननिहाल शुमली जा रहे थे. तभी रास्ते में ये हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें:पालमपुर के बगौड़ा में एसडीआरफ खुलने का रास्ता हुआ साफ, 105 कनाल भूमि हुई SDRF के नाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details