हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए 6 गुना तक बढ़ाई ऑक्सीजन बेड क्षमता: डॉ. देवेंद्र शर्मा - मंडी जिला न्यूज

मंडी जिला में ऑक्सीजन बेड की क्षमता में करीब 6 गुना इजाफा किया गया है. पहले जहां जिला में लगभग 120 ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की सुविधा थी, इसे चरणबद्ध तरीके से अब करीब 700 बिस्तरों तक बढ़ाया जा चुका है. कोविड अस्पताल बीबीएमबी सुंदरनगर में 40, मातृ शिशु स्वास्थ्य केंद्र सुंदरनगर में 50 और सिविल अस्पताल रत्ती में 45 ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की व्यवस्था की गई है.

फोटो
फोटो

By

Published : May 26, 2021, 9:54 PM IST

मंडीः जिला में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को ध्यान में रखते हुए ऑक्सीजन बेड की क्षमता में करीब 6 गुना इजाफा किया गया है. पहले जहां मंडी जिले में लगभग 120 ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की सुविधा थी, इसे चरणबद्ध तरीके से बढ़ाकर अब करीब 700 बिस्तरों तक बढ़ाया जा चुका है.

जिला में अस्पतालों में ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की संख्या में वृद्धि के साथ ही आईसीयू और वेंटिलेटर आदि सुविधाओं को मजबूत बनाया गया है. इसके अलावा नए मेक शिफ्ट कोविड अस्पताल एवं स्वास्थ्य केंद्र तैयार किए गए हैं, जहां सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई से हर बेड पर ऑक्सीजन सुविधा दी जा रही है. आईसीयू और ऑक्सीजन बेड की संख्या को आवश्यकतानुरूप और बढ़ाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं.

लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में 220 बेड पर ऑक्सीजन उपलब्ध
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि मंडी में कोविड समर्पित अस्पताल लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में लगभग 120 ऑक्सीजन बेड उपलब्ध थे. अब इन्हें बढ़ा कर 220 किया गया है. आगे इसे बढ़ा कर 300 करने के प्रयास किए जा रहे हैं. अस्पताल में लगे मैनीफोल्ड ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता में वृद्धि के साथ ही पीएम केयर्स की मदद से 500 एलपीएम क्षमता का नया ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है. कोविड अस्पताल बीबीएमबी सुंदरनगर में 40, मातृ शिशु स्वास्थ्य केंद्र सुंदरनगर में 50 और सिविल अस्पताल रत्ती में 45 ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की व्यवस्था की गई है.

वहीं, राधा स्वामी सत्संग ब्यास आश्रम खलियार में 200 ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों का डेडिकेटिड कोविड स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है. यहां मैनीफोल्ड सिस्टम के तहत सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था की गई है. भंगरोटू में करीब 100 ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों का डेडिकेटिड कोविड अस्पताल बन कर तैयार है.

डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि यहां कोरोना संक्रमित रोगियों के उपचार की बेहतरीन व्यवस्था है और आईसीयू सुविधा भी तैयार की गई है. इसके अलावा सरकाघाट, करसोग व जोगिंदरनगर में भी 10-10 ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की ट्रांजिट सुविधा विकसित की गई है.

कोरोना मरीज को देखते हुए मैन पावर में की बढ़ोतरी

वहीं, जोनल अस्पताल मंडी में डीआरडीओ के सहयेाग से पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि जिला में कोविड अस्पतालों और डेडिकेटिड कोविड स्वास्थ्य केंद्रों में रोगियों की उपयुक्त देखभाल के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में मैन पावर में बढ़ोतरी की गई है. बेहतर स्वास्थ्य देखभाल के लिए आउट सोर्स आधार पर 350 से अधिक नए स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य सहायक स्टाफ रखे गए हैं.

ये भी पढ़ें-31 मई से अनलॉक हो सकता है हिमाचल, CM जयराम ठाकुर ने दिए संकेत

ABOUT THE AUTHOR

...view details