हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रिवालसर में बनेगा बस अड्डा, HRTC के बेड़े में जल्द शामिल होंगी 205 बड़ी बसें: परिवहन मंत्री - Road in Balha assembly constituency

हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Election 2022) से पहले बीजेपी प्रदेश में एक्शन मोड में आ गई है. प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में उद्घाटन कार्य और शिलान्यास किए जा रहे हैं. वहीं, शनिवार को परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने रिवालसर में 1.37 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बस अड्डे का शिलान्यास (bus stand to be built in rewalsar ) किया.

bus stand to be built in rewalsar
रिवालसर में बस अड्डे का शिलान्यास करते हुए बिक्रम ठाकुर.

By

Published : Apr 16, 2022, 5:30 PM IST

मंडी:परिवहन एवं उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने शनिवार को रिवालसर में 1.37 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बस अड्डे का शिलान्यास (bus stand to be built in rewalsar ) किया. उन्होंने कहा कि बस अड्डे का निर्माण कार्य जल्द पूरी करके इसे जल्द ही रिवालसर की जनता को समर्पित किया जाएगा. इसके बाद बिक्रम ठाकुर ने रिवालसर में 4 दिवसीय बैसाखी मेले के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस अवसर पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को सुरक्षित, भरोसेमंद और आरामदायक परिवहन सेवाएं प्रदान करने पर जोर दे रही है. राज्य में बस अड्डों के ढांचागत विकास के लिये पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई जा रही है.

बस किराये में 50 प्रतिशत की छूट: बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि चंबा में हुए राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में महिलाओं के लिए राज्य पथ परिवहन निगम की बसों के किराये में 50 प्रतिशत छूट की घोषणा की है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को 60 यूनिट से बढ़ाकर अब 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने और गांवों में पानी बिल माफ करने की सौगातें (Big Announcement of CM Jairam) भी दी हैं. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास में भागीदार बनाने और जीवन में खुशहाली लाने के लिए निरंतर प्रयासरत है.

रिवालसर में परिवहन एवं उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर.

प्रदेश सरकार जनता को बेहतर परिवहन सेवाओं देने के लिए एचआरटीसी के बेड़े में 205 बड़ी बसें और 18 सीटर की छोटी बसों की खेप आने वाली है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों बेहतर यातायात सुविधा सुनिश्चित होगी. परिवहन मंत्री ने विधायक इंद्र सिंह गांधी की मांग पर रिवालसर समेत पूरे बल्ह क्षेत्र में लोगों की सुविधा के लिए कोरोना काल में बंद बस रूटों को बहाल करने साथ साथ नए रूट चलाने समेत यातायात व्यवस्था से जुड़ी सभी मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया. उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि वे स्थानीय विधायक की मांग के अनुरूप बस सेवाएं मुहैया कराने की व्यवस्था करें. उन्होंने रिवालसर से हरिद्वार बस सेवा को तुरंत चलाने के निर्देश भी विभाग को दिए.

रिवालसर में परिवहन एवं उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर.
इसके अलावा मंत्री ने विधायक इंद्र सिंह गांधी की मांग के अनुरूप उद्योग विभाग के अधिकारियों को ग्राम पंचायत कुम्मी के घट्टा में 30 से 35 बीघा सरकारी भूमि चिन्हित कर वहां औद्योगिक शेड बनाने की दिशा में काम करने को कहा. उन्होंने उद्योग विभाग के महाप्रबंधक को जरूरी दिशा निर्देश दिए. इससे लोगों को छोटी औद्योगिक इकाइयां लगाने की सुविधा होगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
रिवालसर में परिवहन एवं उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर.
ऊपरी बल्ह क्षेत्र में सड़कों और पानी पर खर्च किए जा रहे 238 करोड़: इस अवसर पर अपने संबोधन में स्थानीय विधायक इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि बल्ह विधानसभा में सवा चार सालों में चहुंमुखी विकास हुआ है. उन्होंने बस अड्डे के शिलान्यास के लिए परिवहन मंत्री का आभार जताया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मार्गदर्शन में बल्ह विधानसभा क्षेत्र में सड़क (Road in Balha assembly constituency), स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ-साथ हर क्षेत्र में व्यापक विकास हुआ है.

ऊपरी बल्ह क्षेत्र में सड़क नेटवर्क की मजबूती और पुलों पर 172 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. वहींं, पानी और बिजली के कार्यों पर 66 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं. इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, भाजपा जिला महामंत्री एवं जिला परिषद सदस्य प्रियंता शर्मा समेत कई सदस्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details