करसोग: हिमाचल पथ परिवहन निगम (Himachal Road Transport Corporation) ने कोरोना के बहाने शिमला से करसोग की ओर जाने वाले तीन रूटों पर रविवार के दिन बस सेवा को बंद कर दिया है. इन रूटों पर पिछले करीब डेढ़ साल से लोगों को नियमित बस सेवा नहीं मिल रही है, जिससे जनता में भारी रोष है.
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए मार्च 2020 में लगे पहले लॉकडाउन के बाद से तीनों रूटों पर रविवार के दिन न तो शिमला से बसें भेजी जाती है और न ही ये बसें शिमला के लिए वापस लौटती हैं. ऐसे में हिमाचल पथ परिवहन निगम की मनमानी से लोग लंबे समय से भारी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. यहां 26 सितंबर को भी करसोग डिपो के तहत सुबह 11.25 पर लक्कड़ बाजार से माहूंनाग रूट पर बस नहीं भेजी गई. इसके बाद शिमला यूनिट 3 के अंतर्गत लक्कड़ बाजार से दोपहर बाद 2.10 पर भी धारकाण्डलु के लिए बस को नहीं भेजा गया.
इसी तरह करसोग डिपो के तहत 3.25 पर लक्कड़ बाजार से करसोग के लिए भी बस नहीं भेजी गई और न ही इन रूटों पर ये बसें वापस शिमला भेजी गई. ऐसे में जनता डेढ़ साल से परिवहन निगम इस लापरवाही को झेल रही है. यहां तक कि लोग लंबे समय से इन रूटों पर फिर से नियमित तौर पर बसें भेजने की मांग कर रहे हैं, लेकिन परिवहन निगम जनता की आवाज अभी तक सुनाई नहीं दी है.
माहूंनाग और धारकाण्डलु रूट पर एक मात्र बस सेवा:हिमाचल पथ परिवहन निगम ने लोगों की सुविधा को जाने बिना ही रविवार के दिन तीन रूटों पर बसे का भेजने का फरमान जारी कर दिया है. बता दें कि शिमला से माहूंनाग और शिमला से धारकाण्डलु रूट पर दिन की ये मात्र एक ही बस सेवा है. इन रूटों पर लोगों को शिमला से और कोई बस सेवा नहीं मिलती है और न ही इन रूटों पर वापसी के लिए कोई बस सेवा उपलब्ध है. ये दोनों ही रूट शिमला करसोग मुख्य मार्ग पर खील कुफरी से कट जाते हैं.