करसोग: हिमाचल पथ परिवहन निगम (Himachal Road Transport Corporation Bus) ने करसोग से शलाणी के लिए वीरवार से बस सेवा शुरू (Bus service started from Karsog to Shalani) कर दी है. ऐसे में लोगों को होली के पर्व पर बड़ा उपहार मिला है. ये बस शाम पांच बजे करसोग से शलाणी के लिए चलेगी. यहां रात को रुकने के बाद सुबह 7.30 बजे करसोग के लिए रवाना होगी. ऐसे में इस बस सेवा से कर्मचारियों सहित स्कूल व कॉलेज के छात्रों को बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी.
यही नहीं शलाणी सहित शील, पंडोल, डोबा, बसौलटी, मशवाड़ा, गंधल छिउंड, जैस, भनौती, कांगर, लोहरली, फलिडी बगशाड, कमलपुर व झमरौडा आदि क्षेत्रों के किसानों को भी अपने कृषि उत्पाद चुराग सब्जी मंडी में पहुंचाना अब आसान हो जाएगा. करसोग से शलाणी के लिए बस वाया बगशाड होकर आएगी. ऐसे में कई गांव की हजारों की आबादी को सुविधा मिलेगी. क्षेत्र की जनता लंबे समय से बस सेवा शुरू करने के लिए संघर्ष कर रही थी.