करसोग: मंडी जिले के उपमंडल करसोग के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली जनता के लिए राहत भरी खबर है. मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्प लाइन के 1100 नंबर पर की गई शिकायत के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम (Himachal Road Transport Corporation) ने 11 लोकल रूटों पर रविवार को भी बस सेवा बहाल कर दी है. इस बारे में क्षेत्रीय प्रबंधक ने आदेश जारी कर दिए हैं. जिसके बाद कई लोकल रूटों पर जनता को बस सेवा मिलनी शुरू हो गई हैं, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.
प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दो साल पहले लगे लॉक डाउन के दौरान परिवहन निगम ने कई रूटों पर बस सेवा बंद कर दी थी. हैरानी की बात है कि कोरोना की रफ्तार थमने के बाद भी लोकल रूटों पर रविवार के दिन बस सेवा को बहाल नहीं किया जा रहा था. ऐसे में आम जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. इस बारे में लोगों ने कई बार परिवहन निगम को शिकायत भी की, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा था.