मंडी: जयराम सरकार के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने जिस सड़क का उद्घाटन किया था और हरी झंडी दिखाकर बस को भी रवाना किया था, उस रूट पर पांच दिन बस चलाने के बाद ही बस सेवा बंद हो गई है. जिससे हजारों लोगों की बेहतर परिवहन सेवा मिलने की आस को झटका लगा है. यहां 14 मई को प्रसिद्ध माहुंनाग मेले का शुभारंभ करने पहुंचे जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने करसोग से बगशाड (कुफरीधार से बरनोल) व शलाणी से सेरी सड़क का उद्घाटन किया था. इसके साथ ही करसोग से माहुंनाग वाया कांडा होकर बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया गया, लेकिन पांच दिन चलने के बाद ही बस सेवा बंद हो गई. जिससे स्थानीय जनता अब ठगा सा महसूस कर रही है.
करसोग से माहुंनाग वाया कांडा बस सेवा से हजारों की आबादी को सुविधा (Bus service from Karsog to Mahunag via Kanda has stopped) मिलने के साथ समय और पैसे की भी बचत होनी थी. वह ऐसे कि अभी लोगों को माहुंनाग से करसोग के लिए वाया चुराग होकर बस में सफर करना पड़ रहा है. यह करीब 37 किलोमीटर है. जिससे लोगों को अभी एक तरफ का 81 रुपए किराया चुकाना पड़ रहा है. वहीं, वाया कांडा होकर यही सफर करीब 27 किलोमीटर पड़ता है और माहुंनाग से करसोग का एक तरफ का किराया भी 59 रुपए बैठता है. इस तरह करसोग से माहुंनाग वाया कांडा बस सेवा बंद होने से लोगों को एक तरफ का ही 22 रुपए अधिक किराया चुकाना पड़ रहा है, इसके साथ एक तरफ का 10 किलोमीटर अतिरिक्त सफर तय कर जनता का बहुमूल्य समय भी बर्बाद हो रहा है.