हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

तेज रफ्तार युवक को पड़ी भारी! PGI में जिंदगी और मौत से लड़ रहा जंग - सुंदरनगर में सड़क हादसा

सुंदरनगर मंडी रूट पर चलने वाली निजी बस चालकों की मनमानी अब आम जनता की जान पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है. बीते दिनों इस रूट पर एक हादसा (Bus and car accident in sundernagar) के दौरान कन्नैड निवासी हितेश गंभीर रूप से घायल हो गए थे. युवक पिछले 3 दिनों से पीजीआई चंडीगढ़ में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है. बावजूद इसके निजी बस चालकों की मनमानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. पढ़ें पूरी खबर...

मंडी में कार और बस की टक्कर
मंडी में कार और बस की टक्कर

By

Published : Sep 17, 2022, 5:09 PM IST

Updated : Sep 17, 2022, 6:51 PM IST

मंडी:मंडी जिले के सुंदरनगर मंडी रूट पर चलने वाली निजी बस चालकों की मनमानी आम जनता की जान पर भारी पड़ती हुई नजर आ (Accident on Sundernagar Mandi Route) रही है. इसी रूट पर एक हादसा पेश आया है. जहां निजी बस चालक की लापरवाही एक युवक की जान पर भारी पड़ (Bus and car accident in sundernagar) गई. युवक पिछले 3 दिनों से पीजीआई चंडीगढ़ में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है. इसके बावजूद इन चालकों की मनमानी बदस्तूर जारी है.

मामले में हितेश, पुत्र प्रेम लाल, निवासी कन्नैड कार में सवार होकर नेरचौक की ओर जा रहा था कि अचानक डडोर के समीप फोरलेन सड़क मार्ग पर खड़ी निजी बस के साथ उसकी पीछे से टक्कर हो गई. बस अगर सड़क मार्ग में एक ओर खड़ी होती तो शायद हादसा न होता. लेकिन मार्ग पर बस खड़ी होने के कारण हादसा पेश आया. बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार भी काफी ज्यादा था जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. हादसे में हितेश गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे मेडिकल कालेज नेरचौक ले जाया गया. परंतु उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे तुरंत पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया.

मंडी में कार और बस की टक्कर.

बस चालक उड़ा रहे नियमों की धज्जियां:सुंदरनगर-मंडी रूट पर चलने वाली इन बसों में जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाई जाती हैं. कई बसों की डिपर लाइट अकसर खराब होती हैं. जिस कारण पीछे से चल रहे वाहन चालकों को पता नहीं चलता और हादसे हो जाते है. इन बसों में फुल साउंड के साथ स्टीरियो बजाए जाते हैं. लेकिन इन्हें टोकने वाला कोई नहीं है. बसों में सवार होने वाले यात्रियों को टिकट तक नहीं दिए जाते. अगर कोई सवारी टिकट की मांग करे तो उनके साथ बदसलूकी की जाती है. ऐसे में लोग बिना टिकट यात्रा करना उचित समझते हैं.

मंडी में कार और बस की टक्कर.

नियमों की अवहेलना करने वालों पर होगी कार्रवाई: शहर में गुजरते समय इनकी धीमी रफ्तार पीछे से चलने वाले वाहन चालकों को जहां परेशान करती है तो वहीं, हादसा होने की आशंका भी बनी रहती है, लेकिन इसके बावजूद निजी बस चालकों की मनमानी लगातार जारी है. पुलिस और प्रशासन ने यदि समय रहते इन वाहन चालकों की लगाम नहीं कसी तो आने वाले समय में और भी बड़े हादसे हो सकते हैं. वहीं, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने बताया कि निजी बस चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के सख्त निर्देश दिए जाते हैं. नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:सोलन में सड़क हादसा: चंडीगढ़ से शिमला जा रही इनोवा गाड़ी पर पहाड़ी से गिरा पत्थर, चालक सुरक्षित

Last Updated : Sep 17, 2022, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details