हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ट्रांसफार्मर की खुली तारों की में चपेट में आने से बैल की मौत, पुलिस में FIR

By

Published : Aug 25, 2020, 7:37 PM IST

Updated : Aug 25, 2020, 8:22 PM IST

दौहंदी ग्राम पंचायत में एनएच-21 पर लगा ट्रांसफार्मर मौत को दावत दे रहा है. हालात यह हैं कि इस ट्रांसफार्मर के फ्यूज और तारें भी खुली हैं. इस कारण बारिश के समय ट्रांसफार्मर से शॉर्ट सर्किट होना आम बात हो गई है. ताजा घटनाक्रम में ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से एक बैल ने 4 दिन बाद दम तोड़ दिया.

Bull died due to electric shock from transformer in Balh of mandi
फोटो

मंडीः उपमंडल बल्ह के तहत आने वाली दौहंदी ग्राम पंचायत में एनएच-21 पर लगा ट्रांसफार्मर मौत को दावत दे रहा है. हालात यह हैं कि इस ट्रांसफार्मर के फ्यूज और तारें भी खुली हैं. इस कारण बारिश के समय ट्रांसफार्मर से शॉर्ट सर्किट होना आम बात हो गई है. ताजा घटनाक्रम में ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से एक बैल ने 4 दिन बाद दम तोड़ दिया.

इसको लेकर स्थानीय निवासी एवं प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त बीआर कौंडल ने प्रदेश पुलिस के डीजीपी को शिकायत दर्ज करवाई है. मामले में स्थानीय लोगों ने ट्रांसफार्मर के कारण आ रही मुशकिलों को लेकर विभाग के अधिकारियों पर विभागीय जांच और बैल की मौत पर अपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है.

वीडियो

ये ट्रांसफार्मर एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली के साथ लगा हुआ है, लेकिन ट्रांसफार्मर के स्विच बोर्ड जमीन से केवल तीन फुट ऊपर हैं. इस कारण यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. ये ट्रांसफार्मर निर्माणाधीन किरतपुर-मनाली फोरलेन की जद में भी आ गया है. इस ट्रांसफार्मर को मौके से बदलने के लिए विभाग और फोरलेन प्रबंधन एक दूसरे पर जिम्मेवारी डाल कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. ट्रांसफार्मर के खतरे को लेकर स्थानीय लोगों ने पिछले 6 माह से विभाग को कई बार शिकायत भी दर्ज करवाई है, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है.

जानकारी देते हुए बीआर कौंडल ने कहा कि बीते 20 अगस्त को बल्ह उपमंडल के दौहंदी गांव में लगे ट्रांसफार्मर में एक जोरदार धमाका हुआ. जब मौके पर जाकर देखा गया तो एक जानवर उसकी चपेट में आ गया था. इसके बाद विभाग ने बिजली बंद कर मौके से अचेत बैल को घसीट कर झाड़ियों में फेंक दिया. 4 दिन बाद बैल ने दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि इसको लेकर पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवा दी गई है, जिसमें उनका बयान भी दर्ज हो गया है.

मामले को लेकर बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता ई. विकास शर्मा ने कहा कि 20 अगस्त को फोन के माध्यम से उन्हें सूचना मिली थी. इसके बाद विभाग के कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया था. मौके पर ट्रांसफार्मर के साथ बैल के गिरे होने के कारण जांच की गई और इसको लेकर पुलिस में भी एफआईआर दर्ज हुई है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच जारी है. साथ ही ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने के लिए एनएचएआई को नोटिस जारी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंःचार्ली पैंग के दो 'जासूस' पूछताछ के लिए तलब, दलाई लामा की कर रहे थे मुखबिरी

Last Updated : Aug 25, 2020, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details