मंडी: जिला मंडी के सदर उपमंडल के कोटली क्षेत्र के चलोह गांव में 23 वर्षीय सेना का जवान बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. कोरोना संक्रमित व्यक्ति होम क्वारंटाइन में था.
कोरोना संक्रमित मामला सामने आने के बाद इस क्षेत्र को कंटेनमेंट व बफर जोन घोषित कर दिया गया है. कंटेनमेंट जोन में साई पंचायत के वार्ड नंबर 3 चलोह एक और वार्ड नंबर 4 चलोह दो शामिल हैं. इसके अलावा बफर जोन में साई पंचायत का वार्ड नंबर एक साई 1, वार्ड नंबर 2 साई 2 और वार्ड नंबर पांच बतेहड़ शामिल है.
इसके साथ ही ग्राम पंचायत सेहली का वार्ड नंबर 3 सतोहल, वार्ड नंबर 4 कलग्राम व वार्ड नंबर 5 थनोट भी बफर जोन में शामिल है. अब कंटेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की होम डिलिवरी प्रशासन सुनिश्चित करेगा. वहीं, कंटेनमेंट जोन में आपातकालीन वाहनों को छोड़ कर अन्य वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा. डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है.
बता दें कि जिला मंडी में कोरोना के 37 मामले सामने आए हैं. इनमें से 9 एक्टिव और 26 ठीक व 2 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 1101 पहुंच गई है और कोरोना के 257 केस अभी एक्टिव हैं. वहीं, 820 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, प्रदेश में कोरोना से 9 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 93,018 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है. जिसमें 91,736 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 181 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
ये भी पढ़ें:सूरजकुंड मेले की तर्ज पर हिमाचल में भी लगेगा शिल्प मेला, प्रदेश की कला को मिलेगा मंच