मंडी:करसोग विकास खंड में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए मनरेगा के तहत 107.66 करोड़ की शेल्फों को मंजूरी दी गई है. इसके तहत कुल 9534 कार्य किए जाने प्रस्तावित हैं.
महोग पंचायत में सबसे अधिक 9 करोड़ 40 लाख 81 हजार की शेल्फें मंजूर हुई हैं. इसके तहत पंचायत में 936 कार्य होने प्रस्तावित हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर ग्राम पंचायत कांडी सपनोट है. मनरेगा में यहां पर 6 करोड़ 70 लाख 46 हजार की शेल्फें मंजूर हुई हैं. इसके तहत पंचायत में 471 कार्य किए जाने हैं. सराहन पंचायत के लिए 4 करोड़ 65 लाख की शेल्फें स्वीकृत हुई हैं.
इससे पंचायत में 325 कार्य किए जा सकेंगे. चौथे नंबर पर शैधल पंचायत से भेजी गई 3 करोड़ 98 लाख 15 हजार की शेल्फों को मंजूरी मिली है. इसमें पैसे से कुल 268 कार्य किए जाने हैं. टॉप-5 में तेबन पंचायत भी शामिल है. यहां के लिए 3 करोड़ 84 लाख 50 हजार शेल्फें मंजूर हुई हैं. इस राशि से पंचायत में 200 स्कीमों को पूरा किया जाना प्रस्तावित है.