हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BSNL की 10 लाख रुपये की करीब 1300 मीटर कॉपर वायर की चोरी, पुलिस ने दर्ज की शिकायत - सुंदरनगर न्यूज

सुंदरनगर में बीएसएनएल की 10 लाख रुपये की करीब 1300 मीटर कॉपर वायर चोरी कर डाली. बीएसएनएल ने इस बारे में सुंदरनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं, डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि विभाग की शिकायत मिली है. चोरों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं. जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

bsnl-registered-a-case-of-theft-of-rs-10-lakh-copper-wire-in-sundernagar
फोटो.

By

Published : Feb 24, 2021, 12:07 PM IST

सुंदरनगर :जिला में चोरों ने बीएसएनएल की 10 लाख रुपये की करीब 1300 मीटर कॉपर वायर चोरी कर डाली. बीएसएनएल ने इस बारे में सुंदरनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है.

बीएसएनएल की केबलचोरी

बीएसएनएल सुंदरनगर में जेटीओ सविता शर्मा ने बताया कि चोरों की ओर से भेछणा, डीएवी क्षेत्र, पुंघ से इंजीनियरिंग कॉलेज तक घांगल और महामाया पैलेस तक के क्षेत्र में केबल काट कर चोरी की जा रही हैं. उन्होंने बताया कि बीएसएनएल की कॉपर तारें काफी कीमती होती हैं.

कई बार दर्ज करवाई शिकायत

उन्होंने बताया कि सुंदरनगर थाना में कई बार चोरी की घटनाओं को लेकर शिकायतें सौंपी जा चुकी हैं, लेकिन न तो चोर पुलिस के हत्थे चढ़ पाए हैं और न ही यह घटनाएं रुक रही हैं. उन्होंने पुलिस प्रशासन से चोरों को जल्द पकड़ने का आग्रह किया है. उन्होंने लोगों का भी आह्वान किया है कि यदि उन्हें आसपास अवांछित छवि के लोग दिखाई दें तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें.

जल्द चोरो को गिरफ्तार किया जाएगा

उधर, डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि विभाग की शिकायत मिली है. चोरों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं. जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ये भी पढ़ें:शहीद अंकुश ठाकुर के नाम पर पाठशाला का नाम, यहां पढ़ें हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के अहम फैसले

ये भी पढ़ें:बजट सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय ने पूरी की तैयारी, 25 फरवरी को होगी सर्वदलीय बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details