करसोग/ मंडी: उपमंडल करसोग की ग्राम पंचायत बलिंडी में बीपीएल सूची में फर्जीवाड़ा सामने आया है. सूचना मिलने के बाद एसडीएम ने 38 संपन्न परिवारों को बीपीएल सूची से बाहर करने के आदेश जारी किए हैं, जबकि आगामी कार्रवाई के लिए सबंधित पंचायत सचिव को आदेश की कॉपी भेजी गई है.
बलिंडी के एक व्यक्ति ने एसडीएम से की गई शिकायत में आरोप लगाया था कि सबंधित पंचायत में बीपीएल कार्ड को लेकर धोखाधड़ी हो रही है. संपन्न परिवार मौके का फायदा उठाकर गलत तरीके से बीपीएल सूची में अपना नाम दर्ज करवा रहे हैं. वहीं, पात्र परिवार सुविधा से वंचित हो रहे हैं.
शिकायत मिलने के बाद जांच में पाया गया कि लिंडी पंचायत के 38 परिवार सरकार की गाइडलाइन पर खरा नहीं उतरे हैं, जिससे एसडीएम ने ऐसे सभी संपन्न लोगों के नाम बीपीएल सूची से काटने के आदेश दिए हैं. पंचायत में 38 परिवार ऐसे हैं, जिनके अपने पक्के मकान हैं और जमीन है. साथ ही कई परिवारों के सेब के बगीचे भी हैं. यही नहीं कुछ परिवारों के पास तो 12 बीघा से अधीक जमीन और गाड़ीयां भी हैं.