हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

करसोग की पंचायत में हुआ BPL फर्जीवाड़ा, SDM ने संपन्न परिवारों को लिस्ट से हटाने के दिए आदेश - KARSOG SDM

उपमंडल करसोग की ग्राम पंचायत बलिंडी में बीपीएल सूची में फर्जी नाम जोड़ने का मामला सामने आया है. एसडीएम के आदेशों पर हुई जांच में पाया गया कि पंचायत में 38 परिवार ऐसे हैं, जिनके अपने मकान और जमीन है. ऐसे में SDM ने 38 संपन्न परिवारों को बीपीएल सूची से बाहर करने के आदेश जारी किए हैं.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Jul 17, 2020, 10:42 AM IST

करसोग/ मंडी: उपमंडल करसोग की ग्राम पंचायत बलिंडी में बीपीएल सूची में फर्जीवाड़ा सामने आया है. सूचना मिलने के बाद एसडीएम ने 38 संपन्न परिवारों को बीपीएल सूची से बाहर करने के आदेश जारी किए हैं, जबकि आगामी कार्रवाई के लिए सबंधित पंचायत सचिव को आदेश की कॉपी भेजी गई है.

बलिंडी के एक व्यक्ति ने एसडीएम से की गई शिकायत में आरोप लगाया था कि सबंधित पंचायत में बीपीएल कार्ड को लेकर धोखाधड़ी हो रही है. संपन्न परिवार मौके का फायदा उठाकर गलत तरीके से बीपीएल सूची में अपना नाम दर्ज करवा रहे हैं. वहीं, पात्र परिवार सुविधा से वंचित हो रहे हैं.

वीडियो

शिकायत मिलने के बाद जांच में पाया गया कि लिंडी पंचायत के 38 परिवार सरकार की गाइडलाइन पर खरा नहीं उतरे हैं, जिससे एसडीएम ने ऐसे सभी संपन्न लोगों के नाम बीपीएल सूची से काटने के आदेश दिए हैं. पंचायत में 38 परिवार ऐसे हैं, जिनके अपने पक्के मकान हैं और जमीन है. साथ ही कई परिवारों के सेब के बगीचे भी हैं. यही नहीं कुछ परिवारों के पास तो 12 बीघा से अधीक जमीन और गाड़ीयां भी हैं.

सरकार के नियमों के मुताबिक बीपीएल सूची में जबरन कुंडली जमाकर बैठे ऐसे सभी परिवारों को अब बाहर का रास्ता दिखाया गया है. वहीं, जब ग्राम पंचायत की बैठक होगी तो पात्र परिवारों को बीपीएल सूची में जोड़ा जाएगा.

एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि बलिंडी पंचायत के स्थानीय निवासी ने बीपीएल सूची में संपन्न परिवारों के सदस्यों के नाम शामिल होने की शिकायत की थी. जिसके बाद जांच की गई तो शिकायत को सही पाया गया. उन्होंने कहा कि 38 तथाकथित गरीब बने परिवारों को सूची से बाहर किया गया है और आगामी कार्रवाई के लिए सबंधित पंचायत सचिव को आदेश की कॉपी भेजी गई है, ताकि सूची से ऐसे परिवारों के नाम काटकर आगामी ग्राम सभा की बैठक में पात्र लोगों के नाम सूची में जोड़े जा सकें.

ये भी पढ़ें:मंडी में एक परिवार की दो महिलाएं पाई गई कोरोना पॉजिटिव, ट्रैवल हिस्ट्री चंडीगढ़

ABOUT THE AUTHOR

...view details