मंडी: जोगिंदर नगर-सरकाघाट राज्य मार्ग पर बोलेरो गाड़ी के खाई में गिरने से 3 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. घटना शुक्रवार सुबह 11:30 बजे की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बलोरो गाड़ी नंबर एचपी 29 बी 3222 लांगणा से नेरी होते हुए जोगिंदर नगर की ओर जा रही थी. मकरीड़ी के समीप अचानक अनियंत्रित होकर करीब 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी. गाड़ी में 3 लोगों समेत एक बच्ची सवार थी, जो दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए.
उप तहसील मकरीड़ी के नायब तहसीलदार जगदीश चंद ने (Accident near Makridi) घटना का पता लगते ही तुरंत प्रशासनिक कर्मचारियों के साथ मौके का पहुंचे. तहसीलदार ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए पीएचसी मकरीड़ी में भर्ती करवाया गया है.
घायलों की पहचान गोपाल सिंह पुत्र केदारनाथ 60 वर्षीय, सीमा देवी पत्नी आयुष 30 वर्षीय, अनबाया (Bolero Vehicle Accident in Mandi) पुत्री आयुष 5 वर्षीय निवासी लांगणा समौण के रूप में हुई है. वहीं चालक कालिदास पुत्र चुन्नीलाल निवासी अलमरा का रहने वाला है. सीमा व उसकी पुत्री मकरीड़ी पीएचसी में उपचाराधीन हैं.
वहीं, गोपाल और कालिदास को 108 एंबुलेंस के माध्यम से (Bolero fell into a ditch in Joginder Nagar) प्राथमिक उपचार के लिए जोगिंदर नगर अस्पताल रेफर किया गया है. मामले की पुष्टि डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने की है. उन्होंने बताया कि जोगिंदर नगर थाना की टीम ने घटना संबंधी मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- HRTC को 110 करोड़ रुपये की किश्त जारी, डीसीआरजी और लीव-इनकैशमेंट हो सकेगी जारी