सुंदरनगर/मंडी: राजनीति के चाणक्य व संचार क्रांति के मसीहा पंडित सुखराम का निधन देर रात एम्स अस्पताल दिल्ली में हुआ. उनकी मौत के बाद जहां पर प्रदेश व केंद्र के कई नेताओं द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई तो वहीं, देर शाम उनका पार्थिव शरीर मंडी जिले के प्रवेश द्वार सलापड़ पहुंचा. इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों सहित तमाम नेताओं व स्थानीय कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि दी. और पंडित सुखराम अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा पंडित सुखराम नाम रहेगा नारे लगा कर दी श्रद्धांजलि दी. मौके पर पोते आश्रय शर्मा व बेटा अनिल शर्मा भी रहे मौजूद.
मंडी जिले के प्रवेश द्वार सलापड़ पहुंचा पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम का पार्थिव शरीर - former union minister Sukhram
देर शाम संचार क्रांति के मसीहा पंडित सुखराम का पार्थिव शरीर मंडी जिले के प्रवेश द्वार सलापड़ पहुंचा. वहीं, मौके पर आश्रय शर्मा अपने आंसू नहीं रोक पाए. तमाम नेताओं व कार्यकर्ताओं ने आश्रय शर्मा व अनिल शर्मा को दी संतावना दी. इसके उपरांत एंबुलेंस के माध्यम से पंडित सुखराम का पार्थिव शरीर उनके पैतृक घर मंडी के लिए रवाना हुआ.
वहीं, मौके पर आश्रय शर्मा अपने आंसू नहीं रोक पाए. तमाम नेताओं व कार्यकर्ताओं ने आश्रय शर्मा व अनिल शर्मा को दी संतावना दी. इसके उपरांत एंबुलेंस के माध्यम से पंडित सुखराम का पार्थिव शरीर उनके पैतृक घर मंडी के लिए रवाना हुआ. बता दें कि वीरवार सुबह 11 बजे उनका पार्थिव अंतिम दर्शन के लिए मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर रखा जाएगा. इसके उपरांत मंडी हनुमान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा. इसके साथ ही पूरा मंडी शहर और पंडित सुखराम के गृह क्षेत्र कोटली के व्यापारियों द्वारा रखा बंद रखा जाएगा. इसके साथ ही भाजपा और कांग्रेस के कई बड़े नेताओं सहित मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी पहुंचकर पंडित सुखराम को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
ये भी पढ़ें-Pandit Sukh Ram passes away: गुरुवार को होगा पंडित सुखराम का अंतिम संस्कार, मंडी पहुंचा पार्थिव शरीर