मंडी: जिला के उपमडंल सुंदरनगर की ग्राम पंचायत जड़ोल की प्राथमिक पाठशाला में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कुल 85 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान करके कुल 85 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया.
रक्तदान शिविर का आयोजन कर अविनाश को दी गई श्रद्धांजलि, सड़क हादसे में हुई थी मौत
उपमडंल सुंदरनगर की ग्राम पंचायत जड़ोल की प्राथमिक पाठशाला में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर का आयोजन गांव जड़ोल के एक युवक अविनाश शर्मा की पिछले रोज सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर श्रद्धांजलि देने के लिए किया गया.
बता दें कि इस रक्तदान शिविर का आयोजन गांव जड़ोल के एक युवक अविनाश शर्मा की पिछले रोज सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर श्रद्धांजलि देने के लिए किया गया. मृतक अविनाश शर्मा सिरडा इंजीनियरिंग कॉलेज में इंजीनियरिंग का छात्र था.
शिविर के संचालन में ब्लड बैंक मंडी, हिमालयन ब्लड डोनर्स और ऑल ब्लेसिंग हैंड्स ऊना ने विशेष योगदान दिया. मृतक अविनाश के भाई विजय कुमार ने बताया कि ब्लड डोनेशन कैंप में दानियों का उत्साह देखकर बहुत खुशी मिली है. उन्होंने कहा कि रक्तदान करने वाले लोग आज एक-एक जिंदगी बचाने जा रहे हैं.