मंडी: जगत प्रकाश नड्डा को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की खुशी पर सीएम के गृह जिला मंडी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. मंडी शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर भाजपा जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह सहित अन्य भाजपा नेता एकत्रित हुए और नड्डा के समर्थन में जमकर नारेबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया.
भाजपा जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े राजनैतिक संगठन का दायित्व एक बार फिर जमीन से जुड़े कार्यकर्ता को दिया गया है. ऐसा सिर्फ भाजपा में ही संभव है क्योंकि यहां आम कार्यकर्ता को पार्टी के शीर्ष पद तक जाने का मौका मिल पाता है.