हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जेपी नड्डा की ताजपोशी पर सीएम के गृह जिला में भाजपा ने मनाया जश्न, सेरी मंच पर बांटी गई मिठाइयां - सीएम जयराम ठाकुर

जेपी नड्डा को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में जश्न मनाया गया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सेरी मंच पर जेपी नड्डा के समर्थन में नारेबाजी करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई.

BJP workers celebrates JP Nadda's coronation in CM's home district mandi
मंडी के सेरी मंच पर जश्न मनाते कार्यकर्ता.

By

Published : Jan 20, 2020, 3:41 PM IST

मंडी: जगत प्रकाश नड्डा को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की खुशी पर सीएम के गृह जिला मंडी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. मंडी शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर भाजपा जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह सहित अन्य भाजपा नेता एकत्रित हुए और नड्डा के समर्थन में जमकर नारेबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया.

भाजपा जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े राजनैतिक संगठन का दायित्व एक बार फिर जमीन से जुड़े कार्यकर्ता को दिया गया है. ऐसा सिर्फ भाजपा में ही संभव है क्योंकि यहां आम कार्यकर्ता को पार्टी के शीर्ष पद तक जाने का मौका मिल पाता है.

वीडियो रिपोर्ट.

रणवीर सिंह ने कहा कि एक छोटे से प्रदेश को पार्टी ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी देकर प्रदेश का मान-सम्मान न सिर्फ देश में बल्कि विश्व भर में बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि यह प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि यहां के नेता को इतना बड़ा दायित्व सौंपा गया है. रणवीर सिंह ने बताया कि 80 के दशक से वह नड्डा के मार्गदर्शन में कार्य कर रहे हैं और संगठन के संचालन की बारिकियां नड्डा ने ही उन्हें सिखाई हैं.

ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा की बीजेपी अध्यक्ष पद पर 'ताजपोशी' से पहले सुनिए क्या बोलीं धर्मपत्नी मल्लिका नड्डा

ABOUT THE AUTHOR

...view details