हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

MLA जवाहर ठाकुर के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया: पायल वैद्य - himachal today news

भाजपा प्रदेश सचिव पायल वैद्य ने कहा कि पुराने समय में पहले ऐसी परंपराएं थी, लेकिन आज के दौर में यह बात उचित नहीं है. पायल वैद्य ने विधायक जवाहर ठाकुर का बचाव करते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. कांग्रेस अपनी हार को देखकर बौखलाहट में मुद्दों से हटकर बयानबाजी कर रही है.

भाजपा प्रदेश सचिव
पायल वैद्य

By

Published : Oct 22, 2021, 10:45 PM IST

मंडी: बीजेपी द्रंग विधायक जवाहर ठाकुर के द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह पर विवादास्पद टिप्पणी करने के बाद सियासी घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस पार्टी लगातार बीजेपी पर हमलावर है. शुक्रवार को महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जैनब चंदेल ने विधायक जवाहर ठाकुर की इस टिप्पणी को भाजपा नेताओं की संकीर्ण सोच करार देते हुए भाजपा को बैकफुट पर खड़ा कर दिया है. इसके बाद भाजपा की ओर से प्रदेश सचिव पायल वैद्य जवाहर ठाकुर के बचाव में उतर आईं हैं, लेकिन विधायक के बयान पर ज्यादा सफाई नहीं दे पाई.


मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश सचिव पायल वैद्य ने कहा कि पुराने समय में पहले ऐसी परंपराएं थी, लेकिन आज के दौर में यह बात उचित नहीं है, पायल वैद्य ने विधायक जवाहर ठाकुर का बचाव करते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उपचुनावों में कांग्रेस अपनी हार को देखकर बौखलाहट में, मुद्दों से हटकर बयानबाजी कर रही है.

भाजपा प्रदेश सचिव
बता दें कि बीते बुधवार को सीएम जयराम ठाकुर चुनाव प्रचार के लिए द्रंग विधानसभा क्षेत्र के शिवाबदार गए हुए थे. यहां अपने संबोधन के दौरान विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि जब किसी महिला के पति की मृत्यु हो जाती है तो वह एक वर्ष तक शोक मनाती है लेकिन प्रतिभा सिंह को न जाने कौन सी आफत आन पड़ी थी कि पति की मृत्यु के बाद चुनाव लड़ने आ गई. उन्होंने अपने क्षेत्र का हवाला देते हुए कहा था उनके क्षेत्र में हर परिवार ऐसा ही करता है लेकिन राज परिवार में पता नहीं कौन सी परंपराएं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details