मंडी: जिला मंडी में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि 1962 से लेकर 2020 तक लगातार कुछ सालों को छोड़कर सदर विधानसभा क्षेत्र में सुखराम परिवार का वर्चस्व रहा. उन्होंने कहा कि इन 60 सालों में सुखराम परिवार ने सदर के लोगों को कभी वीरभद्र सिंह तो कभी बीजेपी के नाम पर गुमराह किया और अपनी राजनीतिक रोटियां सेकी हैं.
सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि जब भी मंडी में विकास करने की बात आई तो सुखराम परिवार ने कभी नहीं चाहा की छोटी काशी का विकास हो. बीजेपी सरकार के समय महेंद्र सिंह ठाकुर ने जब सुकेती और सुकोयदी पुल के शिलान्यास रखे तो उस समय पंडित सुखराम ने इसका विरोध किया था. जब बस स्टैंड का कार्य शुरू किया तो अनिल शर्मा ने उस कार्य को रुकवा दिया.
बीजेपी नेता रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि जो 60 साल में सदर का विकास नहीं करवा पाए वह अब ढाई साल मांग रहे है. अनिल शर्मा ने कभी पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को और अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को नसीहत देने लगे हैं. उन्होंने कहा कि अच्छा होता इस नसीहत का वह स्वयं अमल करते. रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि कोरोना काल शुरू होने के बाद से सदर के विधायक क्षेत्र से गायब है.
रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि सदर विधायक दिल्ली मुंबई में सैर सपाटा करके मौज कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अनिल शर्मा ने शहीद स्मारक के निर्माण का विरोध किया और लंबे अरसे तक इस कार्य को लटकाए रखा. एक निर्वाचित प्रतिनिधि यह कहे कि वह आला मंत्री के कार्यक्रम में नहीं जाएंगे तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है. जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का खौफ सुखराम परिवार पर साफ साफ़ झलकता नजर आ रहा है.
मंडी के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नई बड़ी योजनाएं ला रहे हैं और क्षेत्र का विकास करवा रहे हैं. वह विकास अनिल शर्मा को हजम नहीं हो रहा है. अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन में पीएम का सांसद का नाम न लेने पर रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक पीड़ा से ग्रस्त है और उन्हें हर जगह कहीं ना कहीं खोट नजर आता है.
सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि जब प्रधानमंत्री एयरपोर्ट पर उतरे तो उन्होंने उनका स्वागत किया और तमाम जानकारी भी दी. प्रधानमंत्री का अपना प्रोटोकॉल है कि वह किसका नाम लेते हैं किसका नहीं. सांसद रामस्वरूप शर्मा ने विधायक और पूर्व मंत्री अनिल शर्मा को नसीहत देते हुए कहा कि वह सदर का विकास करें अन्यथा आने वाले विधानसभा चुनावों में जनता उन्हें उनकी औकात बता देगी.
इस अवसर पर जिला बीजेपी अध्यक्ष रणवीर सिंह सेन, नगर परिषद अध्यक्ष सुमन ठाकुर, सदर मंडल अध्यक्ष मनीष कपूर, आईटी सेल के राजकुमार और मीडिया प्रभारी प्रशांत शर्मा सहित कई अन्य बीजेपी नेता उपस्थित थे.