हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कंगना ने हिमाचल का नाम रोशन किया है, सुरक्षा से कोई समझौता नहीं: बीजेपी विधायक

भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं सुंदरनगर विधायक राकेश जम्वाल ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है. केंद्र व प्रदेश सरकार कंगना रनौत की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोई चूक नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि कंगना रनौत ने जो खुले शब्दों में कहा वो शिवसेना और कांग्रेस को रास नहीं आया है, जिससे कंगना रनौत के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है.

राकेश जम्वाल, बीजेपी विधायक
राकेश जम्वाल, बीजेपी विधायक

By

Published : Sep 13, 2020, 1:50 PM IST

Updated : Sep 13, 2020, 2:03 PM IST

मंंडी: कंगना मामले को लेकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं सुंदरनगर विधायक राकेश जम्वाल ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है. राकेश जम्वाल ने इस सारे प्रकरण को महाराष्ट्र में सत्ताधारी शिवसेना व कांग्रेस गठबंधन सरकार की घटिया राजनीति का परिचय करार दिया है.

विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा जो कार्रवाई की गई है, उससे वो आम लोगों की आवाज को दबाना चाहते हैं. केंद्र व प्रदेश सरकार कंगना रनौत की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोई चूक नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि कंगना रनौत ने जो खुले शब्दों में कहा वो शिवसेना और कांग्रेस को रास नहीं आया है, जिससे कंगना रनौत के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है.

राकेश जम्वाल, बीजेपी विधायक

राकेश जम्वाल ने कहा कि हिमाचल की बेटी कंगना रानौत ने फिल्म जगत में प्रदेश के साथ-साथ देश का नाम भी ऊंचा किया है. ये हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए गर्व का विषय है, लेकिन महाराष्ट्र में जो कंगना रानौत के साथ किया जा रहा है, उससे शिवसेना और कांग्रेस की गठबंधन सरकार का चेहरा बेनकाब हुआ है. उन्होंने कहा की हर इंसान को बोलने की आजादी है और जिस प्रकार से कंगना रानौत की आवाज को दबाया जा रहा है, जो कि शर्मनाक है.

बीजेपी विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पहले ही उनकी सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं. महाराष्ट्र में अत्याधिक अवैध निर्माण किया गया है, लेकिन उन्हें तोड़ने के लिए महाराष्ट्र सरकार आगे नहीं आई. महाराष्ट्र सरकार को आने वाले समय में इस कार्रवाई के परिणाम भुगतने पड़ेंगे.

ये भी पढ़ें:कोरोना संकट के बीच NEET-2020 परीक्षा आज, हिमाचल में बनाए गए 20 सेंटर

Last Updated : Sep 13, 2020, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details