हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राम की भक्ति में डुबा धर्मपुर, अयोध्या में भूमि पूजन को लेकर बांटी मिठाई - धर्मपुर मडल भाजपा भूमि पूजन पर

धर्मपुर मडल भाजपा ने पार्टी कार्यलय में अयोध्या में भूमि पूजन को लेकर दीप प्रज्जवलित किया गया और मिठाई बांट कर खुशा साझा की. वहीं, टीहरा में भी कोट पंचायत के प्रधान यश पठानिया की अध्यक्षता में धूमधाम से कार्यक्रम किया गया.

bjp mandal dharampur distributed sweets
bjp mandal dharampur distributed sweets

By

Published : Aug 5, 2020, 11:03 PM IST

धर्मपुर/मंडीः देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में रामजन्म भूमि का शिलान्यास किया. इसे लेकर देश भर में खुशी की लहर दौड़ गई. उपमंडल धर्मपुर में भी लोगों ने अपनी खुशी व्यक्त की और भगवान राम को याद किया.

धर्मपुर मडल भाजपा ने पार्टी कार्यलय में प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर की अध्यक्षता में दीप प्रज्जवलित किया गया और मिठाई बांट कर खुशा साझी की. वहीं, टीहरा में भी कोट पंचायत के प्रधान यश पठानिया की अध्यक्षता में धूमधाम से कार्यक्रम किया गया.

इस दौरान लोकगायक जगदीश सनवाल ने अपने गानों से राम भगवान को याद किया. भाजपा प्रदेश सह मीडिया रजत ठाकुर ने कहा कि यह दिन इतिहास में दर्ज हुआ है और इसी दिन का इंतजार का हिन्दू समाज के लोग कई वर्षों से कर रहे थे और अब उनकी यह मांग पूरी हूई है.

उन्होंने कहा कि रामजन्मी भूमि में रामलला विराजमान होगें और जल्दी यहां भव्य मंदिर बनकर तैयार होगा. उन्होंने इसके लिए सभी को बधाई दी और कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों में दीप जलाकर भगवान राम को याद करें.

ये भी पढ़ें-आयुष्मान-हिम केयर योजना के तहत SRL लैब में नहीं हो टेस्ट, वसूली जा रही फीस

ये भी पढ़ें-NSUI ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को सौंपा मांग पत्र, प्रदेश सरकार पर लगाए ये आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details