धर्मपुर: उपमंडल धर्मपुर में धर्मपुर मंडल बीजेपी किसान मोर्चा की बैठक मंडलाध्यक्ष प्रकाश चंद वालिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने की सलाह दी गई. इस बैठक में किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष लवली, बीजेपी मीडिया सह प्रभारी रजत ठाकुर, बीजेपी मंडलाध्यक्ष पूर्ण चंद ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित हुए.
बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष लवली ने कहा कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र किसान मोर्चा ने हर बुथ पर 15-15 किसान प्रहरी बनाए हैं. उन्होंने कहा कि गुजरात के बाद धर्मपुर विस क्षेत्र एक ऐसा विस क्षेत्र है, जहां सरकार और संगठन में सीधा समन्वय है और एक दूसरे को साथ लेकर चलते हैं. उन्होंने कहा धर्मपुर को पूरे प्रदेश में एक माडल के रूप में पेश करेंगे और इसी तर्ज पर पूरे प्रदेश में संगठन की मजबूती के लिए कार्य किया जाएगा.