मंडी: केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद-370 को खत्म करने के ऐतिहासिक निर्णय पर भाजपा मंडल ने सेरी मंच पर पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी.
मंडलाध्यक्ष मनीष कपूर ने केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद-370 को खत्म करने पर कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है और इस निर्णय के लिए सभी प्रदेशवासियों को बधाई. उन्होंने कहा कि वास्तव में आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह की जोड़ी ने साकार किया है.