मंडीः देश और प्रदेश पर आए कोरोना संकट से निपटने के लिए करसोग बीजेपी मंडल भी सरकार का साथ दे रही है. कोरोना से पैदा हुए हालातों से उभरने के लिए बीजेपी मंडल ने सरकार के साथ कदम से कदम मिलाते हुए अपना पूरा योगदान दिया. यह कहना है करसोग बीजेपी मंडल अध्यक्ष का.
करसोग बीजेपी मंडल के अध्यक्ष कुंदन ठाकुर ने बताया कि पिछले ढाई महीनों में उपमंडल के तहत विभिन्न क्षेत्रों में गरीब और प्रवासी मजदूरों को मोदी राशन की 700 किटें बांटी. यही नहीं गरीबों को जरूरतमंदों की सेवा के लिए गठित पीएम केयर फंड और सीएम सौलेडेरिटी रिस्पांस फंड में के लिए भी 16 लाख से अधिक का योगदान दिया.
ताकि देश और प्रदेश में गरीब लोगों को दो वक्त का खाना उपलब्ध हो. बीजेपी मंडल ने ये राशि सभी 104 बूथों पर आम समाज, देव समाज व कार्यकर्ताओं के सहयोग से एकत्रित की गई. बीजेपी मंडल ने कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे व जोखिम के आंकलन की मदद को 14.50 लोगों से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करवाए.
करसोग बीजेपी मंडल के अध्यक्ष ने कहा कि इसके अतिरिक्त कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भी उपमंडल में महिला मोर्चा और विभिन्न महिला मंडलों के सहयोग से 55 हजार मास्क बांटे गए. आगे भी जारी रहेगा अभियान गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा के लिए शुरू किया गया.
यह अभियान आने वाले समय भी जारी रहेगा. बीजेपी मंडल के कार्यकर्ता लोगों के सहयोग से कोविड 19 से निपटने के लिए योगदान देते रहेंगे. इसके लिए राष्ट्रीय संगठन से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य किया जा रहा है. आगे भी कोई आदेश प्राप्त होते हैं तो इस बारे में भी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया जाएगा.
कुंदन ठाकुर ने बताया कि कोविड-19 के लिए करसोग बीजेपी मंडल को भी राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर योगदान देने के निर्देश प्राप्त हुए थे. इसके लिए बीजेपी मंडल ढाई महीनों से निरंतर कार्य कर रहा है. जिसके तहत उपमंडल में मोदी राशन किटों सहित पीएम केयर और सीएम रिलीफ फंड में योगदान दिया गया.
ये भी पढ़ें-पीपीई खरीद घोटाला: BJP पर हमलावर हुई कांग्रेस, सीएम के इस्तीफे की मांग