मंडी:भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए 62 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद भाजपा ने बुधवार को यह सूची जारी की है. जारी सूची के अनुसार भारतीय जनता पार्टी ने मंडी जिले की 10 की 10 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. मौजूदा लिस्ट के अनुसार भाजपा ने मंडी जिले में ठीक-ठाक रिसर्च की है.
इस सूची के अनुसार भाजपा ने 3 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं. जिनमें सरकाघाट से विधायक कर्नल इंदर सिंह, करसोग से विधायक हीरालाल व द्रंग विधानसभा से जवाहर ठाकुर शामिल हैं. वहीं, मंत्री महेंद्र सिंह धर्मपुर से अपनी जगह बेटे रजत ठाकुर को टिकट दिलाने में कामयाब रहे हैं.
मंडी में भाजपा के उम्मीदवार-भाजपा हाईकमान ने सराज विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, करसोग विधानसभा क्षेत्र से दीप राज कपूर, सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र से राकेश जम्वाल, नाचन विधानसभा क्षेत्र से विनोद कुमार, द्रंग विधानसभा क्षेत्र से पूर्ण चंद ठाकुर, जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र से प्रकाश राणा, धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से रजत ठाकुर, मंडी विधानसभा क्षेत्र से अनिल शर्मा, बल्ह विधानसभा क्षेत्र से इंदर सिंह गांधी व सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र से दिलीप ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा है. (Himachal BJP candidate list 2022) (BJP candidates in Mandi)
मंडी में कांग्रेस के उम्मीदवार-वहीं, बीते रोज कांग्रेस पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. जिसमें मंडी जिले के 5 हलकों से ही कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों को चुनावी रण में उतारा है. मंडी सदर की बात की जाए तो कांग्रेस ने कौल सिंह ठाकुर की बेटी व पूर्व प्रत्याशी चंपा ठाकुर को एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, द्रंग हल्के से पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह चुनावी मैदान में है. सुंदर नगर से सोहनलाल ठाकुर, सिराज से ठाकुर चेतराम व बल्ह विधानसभा क्षेत्र से प्रकाश चौधरी चुनावी मैदान में है. (Himachal congress candidate list 2022) (Congress candidates in Mandi)
ये भी पढ़ें:कांग्रेस का 'हाथ' छोड़कर आए दोनों चेहरों को बीजेपी का टिकट, 'कमल' के साथ ही शुरू हुआ था दोनों का सियासी करियर