मंडी: सांसद व मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं का सामान्य ज्ञान कमजोर हो गया है. वह सब कुछ जानते और देखते हुए भी अंजान बन गए हैं. 60 साल में कांग्रेस ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया और अब विकास ढूंढ रहे हैं. अपनी नाकामियों का ठीकरा भाजपा पर फोड़ रहे हैं, लेकिन उन्हें मालूम होना चाहिए कि वह जिन सवालों का जवाब मांग रहे हैं उसके जवाब उनके सामने हैं.
ये भी पढ़ें: वीरभद्र के साथ था सिर्फ नीतिगत टकराव, सुखराम बोले- आश्रय के साथ 'राजा' का आशीर्वाद
रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि आश्रय शर्मा उनसे विकास का हिसाब मांग रहे हैं, जबकि उन्हें मंडी संसदीय क्षेत्र से पूर्व में सांसद और केंद्रीय मंत्री रहे अपने दादा से विकास का हिसाब मांगना चाहिए.
सांसद ने कहा कि पिछले पांच साल में केंद्र की मोदी सरकार ने मंडी संसदीय क्षेत्र में बड़ी परियोजनाएं स्वीकृत की है, जिनका फायदा कांग्रेसी मित्र भी ले रहे हैं. कांग्रेसी नेताओं को मंडी का विकास हजम नहीं होता. वह अनाप-शनाप बयानबाजी करके लोगों को गुमराह करने का काम करते हैं. भाजपा जहां विकास, राष्ट्रवाद, देश को सशक्त बनाने के लिए चुनाव लड़ती है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस परिवारवाद को सर्वोपरि रख चुनाव लड़ती है. कांग्रेस पार्टी को आम जनता से कोई लेना-देना नहीं होता है.