मंडी:भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा से बतौर सांसद रहते हुए करवाए गए विकास कार्यों का ब्योरा जनता के सामने रखने की मांग की है. शुक्रवार को मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने नाचन विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा के दौरान कहा कि प्रतिभा सिंह बताएं कि उन्होंने बतौर सांसद मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए क्या किया.
नाचन के जैदेवी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कहा कि आज मंडी के मान-सम्मान की लड़ाई है और इस लड़ाई में भाजपा की जीत होगी. यह मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री यहीं से संबंध रखते हैं. देश के प्रधानमंत्री का भी इस संसदीय क्षेत्र के प्रति विशेष लगाव है.