हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चुटकुले मारने में माहिर हैं कौल सिंह, इस बार करवाकर रहेंगे उनका संन्यास: खुशाल ठाकुर

भाजपा प्रत्याशी खुशाल ठाकुर ने कांग्रेसी नेता कौल सिंह ठाकुर के बयान पर पलटवार किया है. खुशाल ठाकुर ने कहा कि इस बार वह मंडी के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कौल सिंह ठाकुर का संन्यास करवाकर ही रहेंगे, ताकि लंबे समय से चल रही उनकी यह इच्छा पूरी की जा सके.

भाजपा प्रत्याशी
खुशाल ठाकुर

By

Published : Oct 25, 2021, 6:07 PM IST

मंडी: पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता कौल सिंह ठाकुर के बयान पर सियासी घमासान मच गया है. मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर ने कौल सिंह ठाकुर के गढ़ द्रंग में ही पलटवार किया है.

भाजपा प्रत्याशी खुशाल ठाकुर ने कटौला में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि द्रंग की जनता के सहयोग से इस बार वह मंडी के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कौल सिंह ठाकुर का संन्यास करवाकर ही रहेंगे. ताकि उनकी यह इच्छा पूरी की जा सके. कौल सिंह ठाकुर चुटकुले मारने में माहिर हैं और वे पहले भी राजनीति से संन्यास लेने की बात कह चुके हैं.

खुशाल ठाकुर

खुशाल सिंह ठाकुर ने कहा कि आज जनता के बीच में केंद्र के 7 वर्षों और प्रदेश सरकार के चार वर्षों के विकास और योजनाओं को लेकर जा रहे हैं और आने वाले समय में मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता की आवाज को बुलंद कर उनकी समस्याओं के निराकरण का कार्य किया जाएगा.

बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि कुछ लोग राज परिवारों को ही सत्ता में देखना चाहते हैं और भेदभाव, अनाप-शनाप बयानबाजी को ही राजनीति मानते हैं. जबकि भाजपा साफ सुथरी राजनीति में विश्वास रखती है. विपक्ष के सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि मेडल एक सैनिक का सम्मान होता है, उन्हें साथ रखना गर्व की बात है. कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि मेडल काम करने से मिलता है. यदि बाजार में मिलते तो आज सभी कांग्रेसी मेडल डाल कर घूमते हुए नजर आते.


ये भी पढ़ें: कौल सिंह का बड़ा बयान, कहा: ब्रिगेडियर को उनकी ही पंचायत में न हरा सका तो छोड़ दूंगा राजनीति

ये भी पढ़ें : एक दिवसीय दौरे पर रिकांगपिओ पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर, बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में मांगे वोट

ABOUT THE AUTHOR

...view details