धर्मपुर/मंडीः जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर में में बीजेपी पंचायती राज प्रकोष्ट संगठनात्मक कार्यकारिणी की घोषणा की गई. बीजेपी पंचायती राज प्रकोष्ट के जिला संयोजक विनोद ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, संगठन महामंत्री पवन राणा, जल शक्ति मंत्री ठाकुर महेद्र सिंह, विधायक राकेश जम्वाल और जिला के सभी पदाधिकारियों और प्रदेश संयोजक नवीन शर्मा से सलाह करने के बाद जिला की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई.
कार्य समिति सदस्यों में सुंदरनगर से देश राज,नाचन से लाला राम कश्यप , करसोग से टिक्कम सिंह, सरकाघाट से राज कुमार और धर्मपुर से राजिंदर कुमार, कृष्ण चन्द, ज्योति प्रकाश, जगदीश चंद, राकेश कुमार व दलेल सिंह को सदस्य के रूप में रखा गया.